दोनों मूरख , दोनों अक्खड़ / भवानीप्रसाद मिश्र

चलो भाई चारे को बोओ

अक्कड मक्कड ,
धूल में धक्कड,
दोनों मूरख,
दोनों अक्खड,
हाट से लौटे,
ठाट से लौटे,
एक साथ एक बाट से लौटे .

बात बात में बात ठन गयी,
बांह उठीं और मूछें तन गयीं.
इसने उसकी गर्दन भींची,
उसने इसकी दाढी खींची.
अब वह जीता,अब यह जीता;
दोनों का बढ चला फ़जीता;
लोग तमाशाई जो ठहरे –
सबके खिले हुए थे चेहरे !

मगर एक कोई था फक्कड,
मन का राजा कर्रा – कक्कड;
बढा भीड को चीर-चार कर
बोला ‘ठहरो’ गला फाड कर.

अक्कड मक्कड ,
धूल में धक्कड,
दोनों मूरख,
दोनों अक्खड,
गर्जन गूंजी,रुकना पडा,
सही बात पर झुकना पडा !

उसने कहा सधी वाणी में,
डूबो चुल्लू भर पानी में;
ताकत लडने में मत खोऒ
चलो भाई चारे को बोऒ!

खाली सब मैदान पडा है,
आफ़त का शैतान खडा है,
ताकत ऐसे ही मत खोऒ,
चलो भाई चारे को बोऒ.
-भवानी प्रसाद मिश्र

 कुछ अन्य बाल कविताएं :

चार कौए उर्फ चार हौए

सूरज का गोला

तब कैसा मौसम ठंडा जी – राजेन्द्र राजन

जुगनू : अल्लामा इक़बाल की बाल कविता

नल की हडताल

  साभार : अनहदनाद


Advertisement

6 टिप्पणियां

Filed under भवानी प्रसाद मिश्र, nursery rhymes , kids' poetry

6 responses to “दोनों मूरख , दोनों अक्खड़ / भवानीप्रसाद मिश्र

  1. शायद भाई चारे की फसल ही सर्वत्र शांति ला सके। इसी उम्मीद पर इसे बोना जारी रखें हम सब।

  2. भई वाह …
    मज़ा आ गया भवानीभाई की इस अनूठी कविता में
    शुक्रिया…

  3. पिंगबैक: इस चिट्ठे की टोप पोस्ट्स ( गत चार वर्षों में ) « शैशव

  4. ये तो मेरे पाठयक्रम मे थी, कक्षा ३ या ४ मे !

  5. मेरे प्यारे देश वासियों आज हमें कोई समस्या से गुजर रहे है (1) असमानता एक हमारे देश की कूटनीतिक है जैसे (एक गरीब ) ( एक अमीर ) यहाँ दोनो को रहना है लेकिन दोनो में असमानता है खाना पीन रहन सहन इत्यादि
    2 अब आप बताएं दोनों साथ-साथ चल में क्या बुराई है जोकि हम साथ-साथ नहीं चलतें हैं
    3 सरकार ही बताये चाहे कोई मुझे बताएं ऐसे क्यो
    4 सम्प्रदाय कोई अलग समाज नही हैं हम जिस समाज में रहते हैं इसी का एकमात्र हिस्सा हैं

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s