चलो भाई चारे को बोओ
अक्कड मक्कड ,
धूल में धक्कड,
दोनों मूरख,
दोनों अक्खड,
हाट से लौटे,
ठाट से लौटे,
एक साथ एक बाट से लौटे .
बात बात में बात ठन गयी,
बांह उठीं और मूछें तन गयीं.
इसने उसकी गर्दन भींची,
उसने इसकी दाढी खींची.
अब वह जीता,अब यह जीता;
दोनों का बढ चला फ़जीता;
लोग तमाशाई जो ठहरे –
सबके खिले हुए थे चेहरे !
मगर एक कोई था फक्कड,
मन का राजा कर्रा – कक्कड;
बढा भीड को चीर-चार कर
बोला ‘ठहरो’ गला फाड कर.
अक्कड मक्कड ,
धूल में धक्कड,
दोनों मूरख,
दोनों अक्खड,
गर्जन गूंजी,रुकना पडा,
सही बात पर झुकना पडा !
उसने कहा सधी वाणी में,
डूबो चुल्लू भर पानी में;
ताकत लडने में मत खोऒ
चलो भाई चारे को बोऒ!
खाली सब मैदान पडा है,
आफ़त का शैतान खडा है,
ताकत ऐसे ही मत खोऒ,
चलो भाई चारे को बोऒ.
-भवानी प्रसाद मिश्र
कुछ अन्य बाल कविताएं :
चार कौए उर्फ चार हौए
सूरज का गोला
तब कैसा मौसम ठंडा जी – राजेन्द्र राजन
जुगनू : अल्लामा इक़बाल की बाल कविता
नल की हडताल
साभार : अनहदनाद
अच्छी कविता बचपन की याद दिलाते हुए।
शायद भाई चारे की फसल ही सर्वत्र शांति ला सके। इसी उम्मीद पर इसे बोना जारी रखें हम सब।
भई वाह …
मज़ा आ गया भवानीभाई की इस अनूठी कविता में
शुक्रिया…
पिंगबैक: इस चिट्ठे की टोप पोस्ट्स ( गत चार वर्षों में ) « शैशव
ये तो मेरे पाठयक्रम मे थी, कक्षा ३ या ४ मे !
मेरे प्यारे देश वासियों आज हमें कोई समस्या से गुजर रहे है (1) असमानता एक हमारे देश की कूटनीतिक है जैसे (एक गरीब ) ( एक अमीर ) यहाँ दोनो को रहना है लेकिन दोनो में असमानता है खाना पीन रहन सहन इत्यादि
2 अब आप बताएं दोनों साथ-साथ चल में क्या बुराई है जोकि हम साथ-साथ नहीं चलतें हैं
3 सरकार ही बताये चाहे कोई मुझे बताएं ऐसे क्यो
4 सम्प्रदाय कोई अलग समाज नही हैं हम जिस समाज में रहते हैं इसी का एकमात्र हिस्सा हैं