Tag Archives: mahatma gandhi

‘भारतीय जनता की मां को श्रद्धांजलि / सुभाषचन्द्र बोस’

पिछले साल किसी ने भारत सरकार से पूछा ,’भारत का कोई राष्ट्रपिता भी है ?’ अधिकारिक तौर पर जवाब मिला कि सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया। सरकार के जवाब से उत्साहित होकर कुछ लोगों ने इसका खूब प्रचार किया । सरकार अगर प्रश्नकर्ता को सही जवाब देना चाहती तो उसे राष्ट्रीय आन्दोलन की दो विभूतियों को तरजीह देनी पड़ती। पहले व्यक्ति वे जिन्होंने किसी को राष्ट्रपिता कहा और दूसरे वे जिन्हें यह संबोधन दिया गया।
नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ने बर्मा से राष्ट्र के नाम रेडियो-प्रसारण में ‘चलो दिल्ली’ का आवाहन किया और वैसे ही एक प्रसारण में गांधीजी को राष्ट्रपिता कह कर संबोधित किया। यहां नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का २२ फरवरी का बयान पुनर्प्रकाशित कर रहा हूं। इस बयान में उन्होंने कस्तूरबा को ‘भारतीय जनता की मां’ कहा है।
(२२ फरवरी , १९४४ को श्रीमती कस्तूरबा गांधी के निधन पर दिया गया वक्तव्य)

    श्रीमती कस्तूरबा गांधी नहीं रहीं । ७४ वर्ष की आयु में पूना में अंग्रेजों के कारागार में उनकी मृत्यु हुई । कस्तूरबा की की मृत्यु पर देश के अड़तीस करोड़ अस्सी लाख और विदेशों में रहने वाले मेरे देशवासियों के गहरे शोक में मैं उनके साथ शामिल हूं । उनकी मृत्यु दुखद परिस्थितियों में हुई लेकिन एक गुलाम देश के वासी के लिए कोई भी मौत इतनी सम्मानजनक और इतनी गौरवशाली नहीं हो सकती । हिन्दुस्तान को एक निजी क्षति हुई है । डेढ़ साल पहले जब महात्मा गांधी पूना में बंदी बनाए गए तो उसके बाद से उनके साथ की वह दूसरी कैदी हैं , जिनकी मृत्यु उनकी आंखों के सामने हुई । पहले कैदी महादेव देसाई थे , जो उनके आजीवन सहकर्मी और निजी सचिव थे। यह दूसरी व्यक्तिगत क्षति है जो महात्मा गांधी ने अपने इस कारावास के दौरान झेला है ।
    इस महान महिला को जो हिन्दुस्तानियों के लिए मां की तरह थी , मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और इस शोक की घड़ी में मैं गांधीजी के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं । मेरा यह सौभाग्य था कि मैं अनेक बार श्रीमती कस्तूरबा के संपर्क में आया और इन कुछ शब्दों से मैं उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहूंगा । वे भारतीय स्त्रीत्व का आदर्श थीं , शक्तिशाली, धैर्यवान , शांत और आत्मनिर्भर। कस्तूरबा हिन्दुस्तान की उन लाखों बेटियों के लिए एक प्रेरणास्रोत थीं जिनके साथ वे रहती थीं और जिनसे वे अपनी मातृभूमि के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान मिली थीं । दक्षिण अफ्रीका में सत्याग्रह के बाद से ही वे अपने महान पति के साथ परीक्षाओं और कष्टों में शामिल थीम और यह सामिप्य तीस साल तक चला । अनेक बार जेल जाने के कारण उनका स्वास्थ्य प्रभावित हुआ लेकिन अपने चौहत्तरवे वर्ष में भी उन्हें जेल जाने से जरा भी डर न लगा । महात्मा गांधी ने जब भी सविनय अवज्ञा आंदोलन चलाया,उस संघर्ष में कस्तूरबा पहली पंक्ति में उनके साथ खड़ी थीं हिन्दुस्तान की बेटियों के लिए एक चमकते हुए उदाहरण के रूप में और हिन्दुस्तान के बेटों के लिए एक चुनौती के रूप में कि वे भी हिन्दुस्तान की आजादी की लड़ाई में अपनी बहनों से पीछे नहीं रहें ।
    कस्तूरबा गांधी

    कस्तूरबा गांधी


    कस्तूरबा एक शहीद की मौत मरी हैं । चार महीने से अधिक समय से वे हृदयरोग से पीड़ित थीं । लेकिन हिन्दुस्तानी राष्ट्र की इस अपील को कि मानवता के नाते कस्तूरबा को खराब स्वास्थ्य के आधार पर जेल से छोड़ दिया जाए , हृदयहीन अंग्रेज सरकार ने अनसुना कर दिया । शायद अंग्रेज यह उम्मीद लगाए बैठे थे कि महात्मा गांधी को मानसिक पीड़ा पहुंचा कर वे उनके शरीर और आत्मा को तोड़ सकते थे और उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर कर सकते थे । इन पशुओं के लिए मैं केवल अपनी घृणा व्यक्त कर सकता हूं जो दावा तो आजादी , न्याय और नैतिकता का करते हैं लेकिन असल में ऐसी निर्मम हत्या के दोषी हैं । वे हिन्दुस्तानियों को समझ नहीं पाए हैं । महात्मा गांधी या हिन्दुस्तानी राष्ट्र को अंग्रेज चाहे कितनी भी मानसिक पीड़ा या शारीरिक कष्ट दें , या देने की क्षमता रखें, वे कभी भी गांधीजी को अपने अडिग निर्णय से एक इंच भी पीछे नहीं हटा पाएंगे । महात्मा गांधी ने अंग्रेजों हिन्दुस्तान छोड़ने को कहा और एक आधुनिक युद्ध की विभीषिकाओं से इस देश को बचाने के लिए कहा । अंग्रेजों ने इसका ढिठाई और बदतमीजी से जवाब दिया और गांधीजी को एक सामान्य अपराधी की तरह जेल में ठूस दिया । वे और उनकी महान पत्नी जेल में मर जाने को तैयार थे लेकिन एक परतंत्र देश में जेल से बाहर आने को तैयार नहीं थे । अंग्रेजों ने यह तय कर लिया था कि कस्तूरबा जेल में अपने पति की आंखों के सामने हृदयरोग से दम तोड़ें । उनकी यह अपराधियों जैसी इच्छा पूरी हुई है , यह मौत हत्या से कम नहीं है । लेकिन देश और विदेशों में रहने वाले हम हिन्दुस्तानियों के लिए श्रीमती कस्तूरबा की दुखद मृत्यु एक भयानक चेतावनी है कि अंग्रेज एक-एक करके हमारे नेताओं को मारने का ह्रुदयहीन निश्चय कर चुके हैं। जब तक अंग्रेज हिन्दुस्तान में हैं , हमारे देश के प्रति उनके अत्याचार होते रहेंगे। केवल एक ही तरीका है जिससे हिन्दुस्तान के बेटे और बेटियां श्रीमती कस्तूरबा गांधी की मौत का बदला ले सकते हैं, और वह यह है कि अंग्रेजी साम्राज्य को हिन्दुस्तान से पूरी तरह नष्ट कर दें। पूर्वी एशिया में रहने वाले हिन्दुस्तानियों के कंधों पर यह एक विशेष उत्तरदायित्व है , जिन्होंने हिन्दुस्तान के अंग्रेज शासकों के खिलाफ सशस्त्र युद्ध छेड़ दिया है। यहां रहने वाले सभी बहनों का भी उस उत्तरदायित्व में भाग है । दुख की इस घड़ी में हम एक बार फिर उस पवित्र शपथ को दोहराते हैं कि हम अपना सशस्त्र संघर्ष तब तक जारी रखेंगे , जब तक अंतिम अंग्रेज को भारत से भगा नहीं दिया जाता ।
    (नेताजी संपूर्ण वांग्मय,पृ.१७७,१७८,टेस्टामेंट ऑफ सुभाष बोस, पृ. ६९-७० )

Advertisement

3 टिप्पणियां

Filed under कस्तूरबा गांधी, gandhi, Kasturba Gandhi, Uncategorized

कर्नाटक में गुण्डागर्दी पर गाँधीजी

टेलिविजन से जुड़े एक मित्र ने परसों रात फोन किया । ‘गांधी भी पब- कल्चर के विरुद्ध थे’ – ‘वे तो शराबबन्दी के हक में थे ।’  ‘पतित पावन सीताराम’ वाले भी थे । तब क्या वे मंगलूर की राम सेने के ‘बहादुरों’ की घृणित कारवाइयों से खुश नहीं होते ?

         कर्नाटक के धारवाड़ शहर की एक यूरोपियन महिला असहयोग आन्दोलन के प्रति सहानुभूतिक थी । आन्दोलन के लिए एक आयोजन के द्वारा चन्दा इकट्ठा करने की योजना थी । पहले तय हुआ कि भारतीय स्कूली बच्चों द्वारा नाटक खेला जाएगा । फिर अभिवावको की सलाह पर गायन और सुभाषित ( काव्य पाठ ) करना तय हुआ । कार्यक्रम के दौरान और उसके बाद आयोजकों और अतिथियों पर पथराव हुआ । ब्राह्मणेतर आन्दोलन के दौरान भी कर्नाटक में सभाओं में पथराव की परम्परा रही है यह गांधी जानते थे ।

     ऐसे तौर-तरीके वाले लम्पट गाँधी के जमाने में भी थे , उस इलाके ( कर्नाटक )में भी थे और गांधी ऐसी घटनाओं से नावाकिफ़ भी नहीं थे । इस घटना का विवरण खुद की  टिप्पणी के साथ उन्होंने अपने अखबार ‘यंग इण्डिया’ में छापा था । जिस व्यक्ति ने घटना का विवरण भेजा था उसने छापने का आग्रह करते हुए अलग ख़त भी लिखा था । सम्पादक ने घटना का विवरण छापते वक्त यह भी कहना उचित समझा कि यह सार्वजनिक महत्व का मामला है इसलिए ऐसे मामलों के लिए अखबार में स्थान होगा ही और उसकीचर्चा तो सहर्ष की जाएगी ।

     गांधी ने यह जरूर कहा कि उनकी जल्द ही हुई धारवाड़ यात्रा के दरमियान यदि यह सूचना मिल जाती तब वे खुद इसकी तफ़तीश कर लेते । पूरे घटनाक्रम की बाबत उन्होंने अपनी स्थिति बिलकुल स्पष्ट कर दी थी :

” मेरी स्थिति साफ़ है । चाहे जितना भी भड़काऊ कार्यक्रम हो ,  ‘नौजवानों की भीड़ ‘ द्वारा गुण्डई को जायज नहीं ठहराया जा सकता है। उस कार्यक्रम को न होने देने का उन्हें कोई अधिकार नहीं था ,खास कर चूँकि लड़कियों के पालकों को कोई आपत्ति नहीं थी । लोकतंत्र की यह सबसे सच्ची कसौटी है कोई भी अपने इच्छानुरूप कार्य कर सकता है यदि वह किसी दूसरे की जान – माल को नुकसान नहीं पहुँचा रहा है । लम्पटई और गुण्डई द्वारा सार्वजनिक मूल्यों की रक्षा करना असंभव है । लोकमत द्वारा ही समाज को पाक और सेहतमन्द रखा जा सकता है । यदि धारवाड़ के युवा लड़कियों के मंच पर सार्वजनिक प्रदर्शन के खिलाफ़ थे तब उन्हें आम सभाये करनी चाहिए थी तथा अन्य तरीकों से अपने पक्ष में जनमत बनाना चाहिए था ।

असहयोगियों से नि:सन्देह यह उम्मीद की जाती है कि वे न सिर्फ़ धारवाड़ जैसी कथित घटना में भाग लें अपितु ऐसी हिंसक घटनाएं अन्य लोगों द्वारा भी न हो पाएं यह देखें ।

असहयोग की सफलता असहयोगियों द्वारा हिंसा की सभी ताकतों पर नियंत्रण करने की क्षमता पर निर्भर है । यह संभव है कि सभी लोग त्याग और बलिदान के कार्यक्रमों में भाग नहीं ले सकेंगे परन्तु सभी को कथनी और करनी में अहिंसा की अनिवार्यता को पहचानना होगा ही । “

   गांधी का लिखा मूल अंग्रेजी आलेख – यहाँ

    नशाबन्दी और शराब तथा विदेशी कपड़ों की दुकानों के समक्ष महिलाओं द्वारा पिकेटिंग के कार्यक्रमों के बारे में सब ने सुना होगा । असहयोग आन्दोलन के दरमियान श्री राम सेने जैसी लम्पटई की घटनाये और भी होती थीं । ‘महात्मा गांधी की जय’ का नारा लगा कर भी लम्पटई की घटनायें होती थी । जैसे मंगलूर और ओड़िशा के लम्पटों ने ‘भारतमाता की जय’ का नारा लगा कर स्त्रियों के साथ अश्लील आचरण , मार-पीट और बलात्कार किया ।

    राष्ट्र-तोड़क राष्ट्रवाद की विचारधारा से लैस इस लम्पट सेना का लक्ष्य स्पष्ट है – ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना । उस हिन्दू राष्ट्र का समाज कैसा होगा ? स्त्रियों की उस समाज में क्या स्थिति होगी समय-समय पर स्पष्ट होता रहा है । स्त्री को सम्पत्ति में बराबर का हक देने वाले हिन्दू कोड बिल का गोलवलकर ने विरोध किया था , देवराला में सति होने की घटना का विजयराजे सिंधिया ने समर्थन किया था । बेचारे येदुरप्पा को भी नागपुर के ‘आदेश-निर्देश’ पर चलना पड़ रहा है । प्रचारकों के विवाह पर  कैथॉलिक पादरियों की तरह रोक थी । कुछ प्रचारकों ने गोलवलकर के समक्ष विवाह करने की इच्छा जतायी थी तब उन्होंने जवाब दिया था , ” यूँ, तो कुत्ते भी निर्वाह कर लेते हैं ! “

9 टिप्पणियां

Filed under hooliganism