लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार वरुण गांधी का मतदाता सूची में नाम है- फिरोज वरुण गांधी । फिरोज वरुण गांधी के नाम से ही उन्हें चुनाव आयोग की नोटिस दी गई है । चुनाव आयोग की साइट पर २२.०३.२००९ को उन्हें नोटिस इसी नाम से जारी हुई है । उक्त पृष्ट पर EC News के तहत नोटिस पढ़ी जा सकती है । वरुण के बाबा फिरोज एक अच्छे सांसद थे । उनका कुछ असर शेष बचा रहे ।
Varun gandhi ka naam Firoz Varun gandhi hai to dusare log kya kare? Koi auchitya hai is post kaa?
अपने दादा नाम उसने मर्जी से अपनाया है. यह बात आम तौर पर सबको ज्ञात है.
Jankari ke liye aabhaar.
बेचारे फिरोज़ गाँधी को अभी क्या क्या सहना पड़ेगा .
इससे कहाँ कुछ सिद्ध होने वाला है?नेताओं की कथनी और करंनी में बहुत अंतर होता है!कितने ही नेताओं के नाम के अध्यन से तो यही सिद्ध होता है!उदहारण के लिए कई के नाम में राम है लेकिन वास्ता दूर तक नहीं…!क्यूंकि ये है ही नेता..???
पिंगबैक: ‘कई के नाम में राम है लेकिन् वास्ता दूर् तक नहीं’ « शैशव
पिछली पोस्ट और इस पोस्ट से क्या सिद्ध करना चाहते हैं? कि “नहीं लिखने से, कुछ भी लिखना, बेहतर है” ?
यह वैसे ही है जैसे हीरा लूटा जा रहा हो और कोयले के लिये हाय-हाय किया जाय। विदेशी हमारे देश पर फिर से राज कर रहे हैं और आप असार बातों में अपना और दूसरों का समय बर्बाद कर रहे हैं।
पिंगबैक: इस चिट्ठे की टोप पोस्ट्स ( गत चार वर्षों में ) « शैशव